(स्नेहलता रायपुरिया)
माधौगढ़(जालौन) l नगर में आज होली के पावन त्यौहार को लेकर बाजार में अधिकारियों का काफिला निकला हुआ है l जिसमे उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह सीओ रामसिंह और प्रशिक्षु सीओ एवं कोतवाल ब्रजेश बहादुर सिंह के साथ बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाके में निकल कर सुरक्षा का एहसास दिलाया है
बता दे कि बुधवार समय लगभग 6 बजे माधौगढ़ नगर बाजार में होली के पावन त्यौहार को लेकर भीड़-भाड़ इलाके में कोई भी परेशानी न हो l जिसको लेकर नगर बाजार में आज अधिकारियों का काफिला निकला और सुरक्षा का एहसास दिलाया है l वहीं किसी भी प्रकार की जनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े जिसको लेकर ड्रॉन कैमरे से निगरानी की गई है l काफिला माधौगढ़ कोतवाली से चलकर रामपुरा बस स्टैंड से निकलकर बाजार से होते हुए सिहारी बस स्टैंड पहुंचा और जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया और दुकानदारों से कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी अभद्रता करता दिखाई दे l तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दे और अपराधी को कानून के हवाले करे जिससे अपराध रोका जा सके l इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सीओ रामसिंह, प्रशिक्षु सीओ,कोतवाल ब्रजेश बहादुरसिंह,एसएसआई एवं अन्य दरोगा और पुलिस फोर्स मौजूद रहा ।
Post a Comment