(राकेश कुमार)
माधौगढ़(जालौन) तहसील क्षेत्र माधौगढ़ के सक्रिय उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने तहसील माधवगढ़ कार्यालय की विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को लंबित शिकायतों का समय से निस्तारण करने के साथ ही अभिलेखों को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए निरीक्षण दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष से लेकर राजस्व विभाग, खतौनी कक्ष, आर के दफ़्तर, नजारत सभी कार्यालय में पेंडिंग पड़े कार्यों को देखा और सभी कर्मचारियों से जल्द से जल्द कार्य पूरे करवाने की बात कही अगर कार्य जल्द पूर्ण नहीं होंगे तो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,
बतादे उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह जब से माधौगढ़ तहसील पहुंचे और कार्यभार संभाला तभी से तहसील माधौगढ़ की तस्वीर बदल गई है,तहसील में सभी कार्यालयों में कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने की बात कही है,वहीं कर्मचारियों को 15 दिन के समय देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द पेंडिंग कार्य पूर्ण किए जाए नहीं फिर कलम से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी,तेज तरार उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता यह रहेगी कि अपराधी के ऊपर कानूनी कार्रवाई और फरियादियों को न्याय जल्द से जल्द मिल सके ।
Post a Comment