तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्र स्थापित, डीपीओ ने किया औचक निरीक्षण


कालपी(जालौन)। किसानों की उपज के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। गेहूं खरीद करने के लिए कालपी में  तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। सोमवार को जिला विपणन अधिकारी ने क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 

मालूम हो कि वर्ष 2025-26 में गेहूं को खरीदने के लिए गल्ला मंडी परिसर कालपी में 17 मार्च से लेकर 15 जून तक तीन अलग-अलग सरकारी गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें कृषि मंडी समिति कालपी के केंद्र प्रभारी मनोज कुमार को बनाया गया है। जब कि दूसरे क्रय केंद्र विपणन शाखा का प्रभारी जीपी कनौजिया को जिम्मेदार दी गई है। इसी प्रकार पीसीएफ संस्था के द्वारा भी केंद्र स्थापित किया गया है। जिला विपणन अधिकारी आरवी उपाध्याय ने सोमवार को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का  निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रो में किसानों की सुख सुविधा के लिए छाया, गेहूं छनाई का पन्ना, पेयजल, धर्म कांटा आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। जिला विपणन अधिकारी ने मंडी सचिव सतीश कुमार तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया केंद्रो में किसानों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला विपणन अधिकारी ने किसानों से मुलाकात कर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो अवगत कराया जाए किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। 
फोटो परिचय- केंद्र के निरीक्षण के दौरान किसानों तथा सचिव से वार्ता करते डीपीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post