मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन निषाद पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा


--पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर एफआईआर की मांग उठाई
उरई(जालौन)। पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर निषाद समाज के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया।

इस प्रकरण को लेकर निषाद पार्टी हरिश्चंद्र जिला संरक्षक के नेतृत्व में रूपराम निषाद, परमसुख, सत्यप्रकाश निषाद, सुनील निषाद, जितेन्द्र निषाद, शशि निषाद, कमलेश सिंह, चंद्रपाल निषाद, महेन्द्र निषाद, देशराज निषाद सहित दर्जनों निषाद समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि डा. आशीष द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी निवासी ग्राम सभा भिटारा जनपद जालौन ने मछुआ समाज से आने वाली हमारी गौरव, बेटी, महिलाओं के शोषण के प्रति अपनी आवाज को बुलंद करने को लेकर रोल माँडल, आत्मसम्मान के लिए विद्रोह की प्रतीक एवं महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत, सामाजिक न्याय की प्रतीक स्व. पूर्व सांसद फूलन देवी को सोशल मीडिया के माध्यम से गंदी व भददी गालियां व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है।जिससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। इस लिए ऐसे ब्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग निषाद पार्टी करती है।
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करते निषाद पार्टी के कार्यकर्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post