तीन दिवसीय मेले में सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियां जनता के सामने होंगी प्रस्तुत


उरई (जालौन)। प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद जालौन में भव्य त्रिदिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। 
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन में बैठक कर इस महत्वपूर्ण आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजकीय इंटर कॉलेज, उरई में 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए त्रिदिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा।

 जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश सरकार की विभिन्न लोकहितकारी योजनाओं को आम जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक परामर्शदाता समिति का गठन किया गया है। मेले में केंद्र सरकार के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रमुख विषयों में कृषि एवं किसान कल्याण, महिला सशक्तिकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, व्यापार एवं उद्यमिता शामिल हैं। इन विचार सत्रों में संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित वक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा, जनपदीय बैंकर्स कमेटी के सहयोग से ऋण मेलों और रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विगत वर्षों में लोकार्पित और शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं की एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- बैठक करते डीएम व अन्य 

Post a Comment

Previous Post Next Post