घरों के ऊपर से निकली हाईटेक से लाइन को हटाने का हुआ सर्वे


नायब तहसीलदार, ईओ तथा एसडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण
कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के मोहल्ला आलमपुर में बिजली घर के निकट पुरानी विद्युत हाइटेशन लाइन को घरों के ऊपर से हटाने की मांग को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण करके लोगों की समस्याओं को सुना। 

मालूम हो कि नगर के पुराने नुमाइश ग्राउंड के पास से विद्युत की हाइटेशन लाइन घरों के ऊपर से निकली हुई है। बृजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि हाइड्रेशन लाइन के तार समय-समय पर टूट जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए नायब तहसील चंद्रमोहन शुक्ला, विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी आदर्श राज तथा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने विभागीय कर्मचारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करके लोगों से संवाद किया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार तार टूटकर नीचे गिर जाते हैं, जिससे हादसा होने का अंदेशा बना रहता है व लोगों में इस बात का डर भी है। नायब तहसीलदार ने भावनाओं के नक्शे, हाउस टैक्स आदि के विषय में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थलीय निरीक्षण करके संयुक्त टीम के द्वारा संबंधित उच्च अधिकारियों को आख्या प्रेषित की जाएगी, जिसके बाद आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो परिचय-हाईटेक लाइन को हटवाते नगर पालिका ईओ व अन्य 
फोटो नंबर- 4

Post a Comment

Previous Post Next Post