0 पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की उरई(जालौन)। किसान के खेत में खड़ी लाही की फसल जबरन काटने पर किसान ने विरोध जताया तो विपक्षियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी और मां के साथ लाठी डंडों से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खेत की नापतोल करबा कर उसके खेत की पूरी फसल कटवा दी पीड़ित किसान कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा है! ना तो उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई ना ही उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया पीड़ित किसान ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है!
माधोगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी महेंद्र प्रताप ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका खेत मौजा गोपालपुर में है! जिसमें वह सह खातेदार है! उसके सह खातेदार रामप्रकाश ओम प्रकाश जो एक बटे चार अंश के सहखातेदार है! बिना बटवारा किए उन्होंने मध्य प्रदेश के जिला भिंड लहार थाना क्षेत्र के ग्राम जसुआ निवासी अंकिता दुबे को जमीन विक्रय कर दी थी!अब अंकिता दुबे के पिता राममोहन उर्फ पहलवान बुधौलिया ने अंकिता के हिस्सा सहित उसका भी खेत जोत दिया 1 मार्च की सुबह वह अपनी पत्नी सरिता देवी व मां पुत्र के साथ खेत पर था! तभी राममोहन उसका पुत्र अनुपम व उनकी पत्नी पुष्पलता 20 व 25 अज्ञात लोगों के साथ फसल काटने लगे जब उसने फसल काटने से मना किया तो उक्त लोगों ने एक राय होकर उसके साथ लाठी डंडों से मारपीट की और उसकी पत्नी को जमीन पर गिराकर मारपीट करते हुए गला दबाने का प्रयास किया शोर सुनकर गांव के लोग आ गए इसके बाद उसने 112 पर पुलिस को सूचना दी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचे और उसके खेत की नापतोल करबा कर राममोहन के कहने पर उसकी पूरी फसल कटवा दी फसल आज भी खेत पर पड़ी है! वह माधोगढ़ थाने के कई दिनों से चक्कर लगा रहा है! ना तो उसकी रिपोर्ट लिखी गई नहीं उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया इससे परेशान किसान ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
फोटो परिचय- एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाते पीड़ित
फोटो परिचय- एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाते पीड़ित
Post a Comment