कोंच(जालौन)। किसानों की दोगुनी आय करने के लिए कृषि बिभाग द्वारा आत्मा योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसानों को बाहर जनपद भेजकर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जहां पर दो दिनों तक किसानों को गायों के रखरखाव की जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा
नदीगांव बिकास खण्ड के ग्राम जरा कैलिया अकनीबा त्रिलोकपुरा ग्रामों के 67 किसानों को कृषि बिभाग द्वारा चलाई जा रही आत्मा योजना के तहत दिन मंगलवार को मार्कण्डेश्वर तिराहे से बस के द्वारा चित्रकूट के आरोग्य धाम केंद्र व दीन दयाल शोध केंद्र के लिए रबाना किया गया जिसे उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर एस डी एम ने बताया कि किसानों की दोगुनी आय करने के लिए उन्हें दो दिवसीय भ्रमण एवं वाह्य जनपद प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है जहां पर संस्थान द्वारा किसानों को गायों के रखरखाव की जानकारी देते हुए कृषि उत्पादन के बिभिन्न प्रकार के तरीके बताए जाएंगे इस दौरान दुग्ध संघ के अध्यक्ष जमीपाल सिंह गुर्जर पवन जरा राज कुमार राम प्रकाश सहित किसान मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बस को झंडी दिखाकर रवाना करती एसडीएम
Post a Comment