पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की मेहनत लाई रंग



(नीतेश  कुमार की रिपोर्ट) 
--------एक करोड़  84 लाख प्राचीन भैरव बाबा मंदिर पर सुंदरीकरण के लिए मिली सौगात 
रामपुरा(जालौन)! नगर के अस्तित्व में आने से पहले से विराजमान रामपुरा नगर का प्राचीन भैरव जी मंदिर को शासन की तरफ से 1 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई हैं। जिससे भैरव मंदिर पर भक्तों को दृष्टिगत रखते हुए कई उपयोगी कार्य किये जायेंगे।

   नगर पंचायत की चेयरमैन गायत्री वर्मा, पूर्व राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा व एमएलसी रमा निरंजन के अथक प्रयास से नगर के प्राचीन भैरव जी मंदिर को शासन की तरफ से एक करोड़ चौरासी लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी गई हैं। जिसमे नगर से प्राचीन भैरव जी मंदिर तक जाने के लिए 32 लाख 16 हजार रुपये से सीसी सड़क निर्माण कार्य, भक्तो को भैरव मंदिर पर रुकने के लिए 30 लाख 24 लाख रुपये से विश्रामालय का निर्माण कार्य, मंदिर पर छाया करने के लिए 14 लाख 24 हजार रुपये टीन सेट निर्माण कार्य, मंदिर के समीप बह रही पहूच नदी पर 36 लाख 93 हजार रुपये की लागत से घाट निर्माण कार्य, 19 लाख 82 हजार रुपये से मंदिर परिसर पर प्रकाश व्यवस्था, मंदिर परिसर में 48 लाख 33 हजार रुपये की लागत से बेंच व सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा 2 लाख 45 हजार रुपये में पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण करना है। उक्त सौगात से नगर के धर्मप्रेमीयो में खुशी का माहौल हैं। पूर्व से ही भैरव जी मंदिर के सौन्दर्यीकरण को लेकर माँगे उठती रही हैं। पूर्व में नगर पंचायत चेयरमैन रहे शैलेन्द्र सिंह ने भी भैरव जी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के कई प्रयास किये हैं। वर्तमान चेयरमैन गायत्री ओमप्रकाश वर्मा ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर भैरव जी मंदिर के सौन्दर्यीकरण को लेकर चर्चा की। चेयरमैन द्वारा भैरव जी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए पूर्व राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा व एमएलसी रमा निरंजन से भी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के बारे में चर्चा कर चुकी हैं। चेयरमैन व नेताओ के प्रयास से नगर में विद्वमान प्राचीन भैरव जी मंदिर को सुसज्जित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1 करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी हैं। 
    चेयरमैन गायत्री ओमप्रकाश वर्मा ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व नगर विकासमंत्री एके शर्मा को आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि उनका अगला कदम नगर के प्राचीन भैरव जी मंदिर को पर्यटक क्षेत्र में मानचित्र पर अंकित करना हैं। नगर विकास के क्षेत्र में आगे भी ऐसे कार्यों की माँग सरकार से करते हुए उन्हें भी यथार्थ के धरातल पर उतारा जायेगा। उक्त क्रम में मंडलायुक्त झाँसी व जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त अधिकारियों के द्वारा समय से पत्रावली शासन को भेजने में अहित योगदान दिया है।
      उक्त कार्यक्रम में चेयरमैन गायत्री ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व चेयरमैन शेलेन्द्र सिंह, समाजसेवी ब्रजेश कठिल, भैरव जी मंदिर के भक्तों में कार्तिकेय, देवा ठाकुर, संतोष चक आदि सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post