अशोक राठौर को मिला कानपुर- बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सह संयोजक का दायित्व


उरई(जालौन)। उरई जालौन निवासी एवं एस आर ग्रुप उरई के प्रबन्धक प्रदेशीय शिक्षक नेता एवं तीन बार इलाहाबाद- झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ शिक्षक नेता अशोक राठौर को भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक प्रकोष्ठ से कानपुर- बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सह संयोजक का दायित्व सौंपा है।

 शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर ने  वार्ता के माध्यम से अवगत कराया कि 02 मार्च 2025 को लखनऊ में आयोजित बैठक में मुझे यह दायित्व संगठन मंत्री धर्मपाल के मार्गदर्शन में प्रदेश संयोजक एवं मेरठ क्षेत्र से एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा द्वारा प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2026 में प्रदेश की 11 सीटों पर शिक्षक एवं स्नातक सीटों पर चुनाव प्रस्तावित हैं। यह चुनाव कानपुर-उन्नाव क्षेत्र के तीन जिलों को छोड़कर प्रदेश के 75 जिलों में से 72 जिलों में सम्पन्न होने हैं जो 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे।शिक्षक नेता अशोक राठौर ने कहा कि जो दायित्व संगठन के उच्च नेताओं द्वारा मुझे सौपा गया है उसकों बखूबी निभाये जाने का भरकस प्रयास उनके द्वारा किया जायेगा साथ ही संगठन को जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर मजबूत बनाने का काम उनके द्वारा किया जायेगा।
 श्री राठौर ने बताया कि 2026 में विधान परिषद एवं उसके लगभग तीन माह बाद 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी ने यह महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपा है। इस जिम्मेदारी का पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करुंगा। 
फोटो परिचय- प्रदेशीय शिक्षक नेता अशोक राठौर

Post a Comment

Previous Post Next Post