बसपा जिला स्तरीय बैठक 6 मार्च को सरकार पैलेस में--किशुनलाल पाल
उरई(जालौन)। बसपा की जिला स्तरीय बैठक 06 मार्च को जेलरोड़ स्थित सरकार पैलेस में आयोजित की आयेगी।
उक्त बात की जानकारी देते बसपा जिलाध्यक्ष किशुनलाल पाल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी ने लखनऊ में राष्ट्रीय बैठक में निर्देश दिए की प्रत्येक जनपद में जिला कमेटी विधानसभा कमेटी एवं सेक्टर कमेटी की समीक्षा कर एवं कमेटियों को और अधिक गतिशील बनाने के उद्देश्य से नौजवानों को बीएसपी की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें। इसी क्रम में जनपद जालौन में जिला स्तरीय बैठक 6 मार्च 2025 को प्रातः 11रू00 बजे उरई शहर के सरकार पैलेस में बुलाई गई है जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी विधानसभा पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी बामसेफ एवं पूर्व विधायक पूर्व पदाधिकारी एवं सभी सम्मानित बहुजन समाज की विचारधारा से जुड़े सभी लोग उपस्थित होकर मीटिंग को सफल बनाएं।
फोटो परिचय- जानकारी देते किशुनलाल पाल
Post a Comment