मांगो को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा भाकियू ने


कदौरा(जालौन)। विकास खण्ड सभागार में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता संतोष प्रजापति ने की। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ को सौंपा।
किसान नेता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराए जाए। बरही, सुरौला, देवपुरा, लमसर, तिरही, बरखेड़ा, गुलोली आदि दर्जनों गांवों में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है। जिस कारण फसल सूख रही है,नहरों का संचालन कराया जाए,ओला वृष्टि का मुआवजा दिलाए जाए,गर्मी आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो जाता है। उसे समय रहते जल्द संसाधन उपलब्ध करवाकर व्यवस्था करवाई जाए। सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रो के हर गरीब और किसान को नही मिल पा रहा है। उसके लिए गांवों में जाकर अधिकारियों को केम्प लगा कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाए। कुछ किसान आज भी केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि का लाभ नही उठा पा रहे है। जिसके लिए अधिकारी ही जिम्मेदार है। ऐसे किसानों को चिन्हित कर उन्हें जल्द किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही अन्य योजनाएं जैसे बृद्धा पेंसन,विधवा पेंसन और विकलांग पेंसन भी कई गांवों में नही पहुच रही है। कई महिलाओं सहित बृद्ध पुरुष भी परेशान है। इसका भी जल्द निस्तारण किया जाए। अन्य सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भी ग्रामीण क्षेत्रो में किया जाए। गरीब किसान मजदूर तक सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से पहुच सके। बैठक के बाद बीडीओ अरुण कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष देवकरन सिंह,कालका प्रसाद,श्यामबाबू,नरेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिंह,गयाप्रसाद, दिनेश सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
फोटो परिचय-बीडीओ को ज्ञापन देते किसान नेता

Post a Comment

Previous Post Next Post