किराएदार ने मकान मालिक को सिर में ईंट मारकर की हत्या


जालौन। किराएदार के यहां आए लोगों के बारे में पूछने पर उन्होंने गृहस्वामी के सिर पर ईंट दे मारी। गंभीर रूप से घायल हुए गृहस्वामी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। 
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी प्रदीप उर्फ सिंघानिया (48) पुत्र रघुनाथ प्रसाद के यहां मकान का कुछ हिस्सा खाली था। करीब पांच माह पूर्व जनपद इटावा के ग्राम सलोखरा थाना बिठौली निवासी रोहित कुमार उनके किराए पर रहने के लिए मकान देखने आए थे। किराया तय होने के बाद वह मकान किराए पर लेकर रहने लगे। करीब चार दिन पूर्व रोहित का छोटा भाई मोहित और उसकी बहिन जालौन आए वहीं रोहित के साथ कमरे में रहने लगे। मृतक प्रदीप के भाई विष्णु कुंमार उर्फ अंजय ने बताया कि उनके भाई प्रदीप किराएदार की पूरी जानकारी रखते थे। ताकि जब कभी जरूरत पड़े तो वह जानकारी काम आए। उनके आधार कार्ड भी रखते थे। जब रोहित के भाई और बहिन वहां रहने लगे तो उनके भाई को उनकी जानकारी रखने के लिए उनके आधार कार्ड चाहिए थे। शनिवार की देर रात जब मोहित घर आया तो भाई ने मोहित से उसका आधार कार्ड मांगा। जिस पर मोहित ने आधार कार्ड देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद के दौरान ही मोहित ने पास में पड़ी ईंट उठाकर उसके भाई के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। ईंट का प्रहार होते ही उनके भाई बेहोश होकर गिर गए और सिर से खून बहने लगा। वह उस समय वहीं मौजूद था। भाई के गिरते ही वह और परिवार के अन्य सदस्य भाई को तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी, कोतवाल अजीत सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना के बाद किराएदार व उसके भाई समेत पूरा परिवार मौके से भाग निकला। इस बाबत कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मृतक के भाई विष्णु कुमार उर्फ अंजनी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
फोटो परिचय- प्रदीप उर्फ सिंघानियां का फाइल फोटो, घर के बाहर मौजूद पुलिस व भीड़।

Post a Comment

Previous Post Next Post