कालपी(जालौन)। सफाई कर्मचारियों तथा सफाई मित्रों की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों को कार्यशाला में कई प्रकार की जानकारियां दी गई।
नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रबंधक अरुण प्रताप ने सफाई कर्मचारियों तथा सफाई मित्रों को क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में चर्चा की। अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि शासन के द्वारा बताए गए बिंदुओं पर सभी कर्मचारी पूरी लग्नशीलता से अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करके स्वच्छ कालपी क्लीन कालपी नगरी बनाएं। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन के कंप्यूटर ऑपरेटर अनुज प्रजापति ने कार्यक्रम के तहत सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन सफाई प्रभारी शिशुपाल सिंह यादव पप्पी ने किया। कार्यशाला में छोटू, अमित कुमार, रुव कुमार, राकेश, राजू, अजय कुमार, अरुण कुमार, सोनू, जितेंद्र, मदन, पप्पू, अमर सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-कार्यशाला में प्रशिक्षण देते जिला प्रबंधक व अन्य
Post a Comment