सीडीओ-एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत 28 शिकायतें, पांच मामले मौके पर निपटे


कालपी(जालौन)। शनिवार को  उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की  मौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 28  शिकायते प्रस्तुत की गई जिसमें मौके पर मात्र पांच मामले निपटाये गये। जिसमें सबसे अधिक राजस्व विभाग के मामले शामिल हैं।
तहसील सभाकक्ष में आयोजित समाधान दिवस मे गौरव सिंह निवासी ग्राम मरगयां ने खतौनी में भूमि का रकवा सही करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अनिल कुमार तिवारी ग्राम आटा के द्वारा ओलावृष्टि  तथा अतिवृष्टि से प्रभावित फसल की राहत की शासकीय मदद की रकम प्रदान करने की मांग की गई। भगवती प्रसाद निवासी मोहल्ला सीर कस्बा कदौरा ने पड़ोसी के द्वारा अवैध निर्माण करने की शिकायत प्रस्तुत की। पुष्पेंद्र सिंह निवासी ग्राम भिटारी ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया के विपक्षी लोग घर के दरवाजे को बंद कर रहे हैं। जोहरा खातून निवासी मोहल्ला मोहल्ला मनीगंज कालपी ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया के कीरतपुर मौजा स्थित प्रार्थिनी की जमीन की मेड़ को विपक्षियों के द्वारा मिस्वार कर दिया गया हैं। एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का मौके पर जाकर के गुणवत्ता पूर्वक समाधान कराए जाए। इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कालपी में अगला समाधान दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा।समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह,तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी,नीलमणि सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, विधुत विभाग के एसडीओ आदर्श राज,कदौरा नगर पंचायत के  रमेश यादव,पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत,प्रभारी वृज भूषण तिवारी ,जल संस्थान के अवर अभियंता वासिद अली, विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्श राज,वन क्षेत्राधिकारी संजय कुमार, खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा,कालपी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विशाल भड़ाना, कदौरा,आटा तथा चुरखी के थानेदारों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- शिकायते सुनते एसडीएम व सीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post