उरई(जालौन)। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रामेन्द्र सिंह कुशवाह ने शनिवार क़ो महेवा ब्लॉक पहुंचकर सचिव तकनीकी शहा यको और रोजगार सेवकों क़ो मनरेगा योजना क़े बारे में कार्ययोजना बनाने से लेकर भुगतान एवं दस्तावेजों क़ो कैसे संरक्षित रखने जैसी महत्वपूर्ण जानकारिया दीं।
शनिवार क़ो डी सी मनरेगा रामेन्द्र सिंह कुशवाह जनपद क़े महेवा ब्लॉक पहुचे। जहाँ उन्होंने ब्लॉक सभागार में क्षेत्रीय प्रधान सभी सचिव और तकनिकी सहायक सहित रोजगार सेवकों क़े साथ समन्वय बैठक ली। बैठक क़े दौरान डी सी ने पहले तो सभी का आभार ब्यक्त किया इसके बाद उन्होंने मनरेगा कार्यायोजना क़ो कैसे बनाए जिसके बारे में उन्होंने बिधिवत जानकारी दी।
वही मनरेगा क़े साथ साथ ग्राम पंचायत विकास योजना क़े बारे में भी समझाया। उन्होंने अंतर विभागीय कार्यायोजना क़े बारे में भी समझाते हुऐ कहा कि अगर आप सब हमारी इन बातो का ध्यान रखेंगे तो डुप्लीकेसी से हमेसा बचे रहोगे और कमुनिकेशन प्लान भी अच्छा रहेगा साथ हीं उन्होंने बताया की सभी प्रधान छोटे अखबारों क़े बजाए एक बड़े अख़बार में हर उस काम का टेंडर निकले जो भी आप काम कराना चाहते हो।
उन्होंने मास्टररोल निकलने से लेकर फीडिंग तक और एनएमएमएस क़े बारे में भी बताया साथ हीं कहा कि सभी सचिव साइड पर जाना सुरु कर दें हवा में हस्ताक्षर ना करे तो भ्रस्टाचार पर रोक लगेगी। वही उन्होंने कहा कि हर साइड पर सी आई बोर्ड का लगना जरुरी है उसी तरह जोबकार्ड का भी समय समय पर बैरिफिकेशन रोजगार सेवक करते रहे।
बैठक क़े दौरान खण्ड विकास अधिकारी महेवा संदीप मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरेंद्र सिंह सेंगर, जेई लघु सिचाई क़े पी सिंह, सचिव अमर सिंह, अंजिला पाल, भगवती सोनी, विजया रत्नम, तकनीकी सहायक जगदीश गोस्वामी, रामगोपाल निरंजन, संजय श्रीवास्तव, मूलचंद सहित प्रधान और रोजगार शामिल रहे।
फोटो परिचय-ब्लॉक महेवा में बैठक लेते डी सी मनरेगा
Post a Comment