0-शीतकालीन सत्र में सीएचसी में डाक्टरों ने 45 महिलाओं की नसबंदी ऑपरेशन तथा 49 सीजिरेयशन डिलीवरी की
कालपी(जालौन)। शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर अशोक कुमार की तैनाती हो जाने से बच्चों तथा नवजात शिशुओं के उपचार में सुविधा मिलने लगी है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में आधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में 45 महिलाओं की नसबंदी तथा 49 महिलाओं की सीजियरेशन विधि से डिलीवरी सफलता पूर्वक की जा चुकी है। महिलाओं को चिकित्सीय सुविधाओ का लाभ मिलने से जनता ने राहत महसूस की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विशाल सचान, महिला चिकित्सक डॉ. रूबी सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कुमार,चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार, स्टॉप नर्स ममता देवी की टीम के द्वारा सीएचसी के आप्रेशन थियेटर दो प्रसव पीड़ित महिलाओं की सीजियरेशन आप्रेशन सफलता पूर्वक किये गये। इस सीजन में 45 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी हैं जबकि प्रसव पीड़ित 49 महिलाओं का सीजिमेरेशन ऑपरेशन कराये जा चुके हैं।
तीमारदारों ने बताया कि सीजिरेयशन ऑपरेशन के बाद जच्चा बच्चा की हालत ठीक है। कालपी में सुविधा हासिल होने से हम लोगों को कानपुर, उरई नहीं जाना पड़ता है। इस व्यवस्था से समय तथा धन की बचत हुई है। चिकित्साधिकारी डॉ.विशाल सचान ने बताया कि अक्टूबर माह से 45 महिलाओं के सफलतापूर्वक नसबंदी के ऑपरेशन किये जा चुके हैं तथा 49 प्रसव पीड़ित महिलाओं को सीजियरेशन ऑपरेशन हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा महिला रोगियों को पर्याप्त सुविधाएं तथा खानपान भी उपलब्ध कराया जाता हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश गुप्ता ने बताया कि अब कालपी क्षेत्र के महिला मरीजों को सीजियरेशन ऑपरेशन करने के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। सभी सुविधाओं के साथ कालपी में सीजियरेशन ऑपरेशन करने की व्यवस्था चल रही है। सभी लोग शासन की योजना तथा चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाएं।
फोटो परिचय- सीजियरेशन आप्रेशन करती चिकित्सक टीम
Post a Comment