दबंगो ने गरीब क़े घर में लगाई आग, घर गृहस्थी जलकर राख


0 मोटर साईकिल सहित ग्रहस्थी का सामान जल कर हुआ खाक
उरई(जालौन)। सदर थाना कोतवाली उरई क़े मुंहल्ला नया पटेल नगर शिवा पैलेस क़े पास नलकूप नंबर 12 निवासी एक गरीब क़े घर में पड़ोस में हीं रह रहे दबंगो ने रंगदरी क़े चलते रात्रि तक़रीबन 8 बजे आग लगाकर लाखो का सामान सहित एक मोटरसाईकिल क़ो जला कर राख कर दिया। पीड़ित ने जिसकी शिकायत कोतवाली उरई में की थी पर दो दिन बीत जाने क़े बाद भी अभी तक कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

उरई क़े नया पटेल नगर निवासनी गुड्डी देवी पत्नी बेवा मानसिंह ने सदर कोतवाली उरई में दिनांक 3 तारीख क़ो प्रार्थना पर देते हुऐ पुलिस क़ो बताया था कि हमारे पड़ोस में हीं रहने वाले नरेश प्रजापति और दीपक प्रजापति दौनो सगे भाइयो ने दबंगई क़े चलते पहले हमारे पुत्र ज्ञानसिंह क़ो पीटा लेकिन तब भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने हमे और हमारे पुत्र क़ो जिन्दा जलाने की नियत से घर में आग लगा दी।
जिसमें किसी तरह हम दोनों ने आग से जान बचा पाये। वही उन्होंने यह भी बताया की ज़ब हमारे बेटे द्वारा फायर ब्रिगेड क़ो आगजनी क़े घटना की जानकारी दी तब कही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। लेकिन ज़ब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँचती तब तक घर का सभी सामान सहित मोटरसाइकिल जल कर खाक हो चुकी थी लेकिन  उरई कोतवाली पुलिस क़े द्वारा अभी तक कोई कारवाई नहीं की है।जिसके चलते उन दबंगो क़े और भी हौसले बुलंद है और लगातार जान से मारने की धमकी दें रहे है। जिसके चलते माँ बेटा बेहद परेशान है।
फोटो परिचय- आग से जला सामान दिखाता पीड़ित

Post a Comment

Previous Post Next Post