0 113 मतदाता तय करेंगे अध्यक्ष समेत 4 पदों के भाग्य का फैसला
कालपी(जालौन)। शुक्रवार को होने वाले अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के वार्षिक चुनाव के मतदान को लेकर निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। अध्यक्ष समेत 4 पदों के उम्मीदवारों के द्वारा गुरुवार सम्पर्क अभियान चलाया जाता रहा है।
अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 07-03-2025 सुबह 10 वजहें से लेकर अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। इसके उपरांत मतगणना होगी तथा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान कक्ष में मोबाइल ले जाने तथा मतपत्र की फोटो खींचना वर्जित है। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद की लिये अमर सिंह निषाद तथा शीतला शरण प्रत्याशी है । जबकि मंत्री पद पर रवि नारायण शुक्ला, राजेश कुमार यादव, हरिकृष्ण दीक्षित उम्मीदवार हैं।
संयुक्त मंत्री के पद पर शिव सिंह, व रिंकू कुशवाहा तथा कोषाध्यक्ष पद पर अमर सिंह व अशोक कुमार प्रत्याशी है।मतदान के एक दिन गुरुवार को तहसील परिसर में जगह-जगह वकीलों के बीच में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कई प्रत्याशी घर-घर जाकर के मतदाताओं को प्रभावित करने में लगे हुए हैं। देखना है कि बार एसोसिएशन कालपी के 113 सदस्य 7 मार्च को किसका भाग्य तय करते हैं।
फोटो परिचय- अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के निर्वाचन की तैयारियों में लगे अधिकारी
Post a Comment