जालौन। पटवा पाटकार समाज बुंदेलखंड क्षेत्र के तत्वावधान में स्थानीय गेस्ट हाउस में पटवा संगम के अंतर्गत युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवा वर्ग को एक मंच प्रदान करना और पारिवारिक समन्वय को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में फूलों की होली खेलकर सामाजिक एकता का संदेश भी दिया गया।
उरई रोड स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। इससे न केवल युवाओं को आपस में परिचय का अवसर मिलता है, बल्कि पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध भी मजबूत होते हैं। समाज की प्रगति के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि पटवा समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस तरह के आयोजन समाज के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। सभी को मिलकर समाज की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। अति अविशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पटवा वैश्य महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर पटवा बस्ती ने कहा कि हमारा समाज एकजुट होकर कार्य करेगा, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित और समृद्ध होगी। शिक्षा, रोजगार और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में काम करने की आवश्यकता है। इस तरह के आयोजन समाज के लोगों को जोड़ने में मददगार साबित होते हैं। पटवा वंश धर्म सेवा समिति अयोध्या धाम के प्रमुख पवन श्यामलाल पटवा मुंबई ने कहा कि हमारा समाज धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है। इस कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पाटकार मृदुल ने किया। इस मौके पर रामजानकी मंदिर की प्रमुख सेविका संजू पटवा मुंबई, जालौन सेवा समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा, शशिकांत द्विवेदी, कार्यक्रम अध्यक्ष उमाशंकर पाटकार, शिवकुमार पाटकार, शारदा भगत पाटकार (कल्लू), वीरेंद्र पाटकार, मगन पाटकार, केसी पाटकार, विवेक पाटकार, राहुल पाटकार, अजय पाटकार, अज्जू कोंच आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते अतिथि
Post a Comment