जालौन। क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा स्थानीय गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाज के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
होली मिलन समारोह में समाज के उत्थान पर चर्चा की गई और समाज में एकता, सद्भावना और सहयोग की भावना को मजबूत करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए शिक्षा, व्यवसाय और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। युवाओं ने होली के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। अबीर और गुलाल से होली खेलकर समाज के लोगों ने प्रेम और सौहार्द्र का संदेश दिया। वहीं, समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने युवाओं को अपने संस्कारों और परंपराओं से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने समाज की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष सोनी ने किया। इस अवसर पर लल्लू सोनी जखा, द्वारिका सोनी, महेश सोनी, चंद्रशेखर सोनी, वीरेंद्र सोनी, स्वदेश सोनी, प्रियांशु सोनी, कपिल सोनी, देवेश सोनी, कमलेश सोनी, बबलू सोनी, अखिलेश सोनी, नरेंद्र सोनी सरावन, विनोद सोनी, अरविंद सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- होली मिलन समारोह में मौजूद क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोग
Post a Comment