चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच हजारों नमाजियों ने अदा की जुमे की नमाज


कालपी(जालौन)। पवित्र माह रमजानुल मुबारक से पहले जुमे की नमाज कालपी की आधा दर्जन मस्जिदों में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुई। हजारों नमाजियों ने मुल्क एवं कौम की तरक्की एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगी

खानकाह मस्जिद राजेपुरा में मौलाना अशफाक अहमद बरकाती की इमामत में नमाज पढ़ी गई। उन्होंने अपनी तकरीर में नमाज, रोजा, तराबीह, जकात के बारे में जानकारी देते हुए शरीयत के मुताबिक जीवन गुजारने का आव्हान किया तथा नेकी व सच्चाई के रास्ते पर चलने की नसीहत दी। शाही जामा मस्जिद बड़े बाजार में पेश इमाम मौलाना नजमुल हुदा, बड़ी मस्जिद जुल्हैटी में हाफिज कलाम, मुड़िया गुंबद मस्जिद में हाफिज दावर रजा, मखदूमिया मस्जिद में मौलाना जियाउद्दीन, सुभान मस्जिद में कारी नूरुद्दीन की इमामत में नमाज अदा की गई। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम गुलौली में तीन मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की। नगर पालिका की ओर से मस्जिदों के आसपास साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी लगातार भ्रमणशील रहें।
फोटो परिचय- जुमे की नमाज अता फरमाते नमाजी

Post a Comment

Previous Post Next Post