रामपुरा(जालौन)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में गुरुवार को मनकामेश्वर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दर्शन कर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर द्वारा प्रसाद ग्रहण कर ब्लॉक प्रमुख द्वारा चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत से अस्पताल के संबंध में विचार विमर्श करते हुए आने वाले मरीजों को कोई तकलीफ न हो एवं मरीजों के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।वार्ता के दौरान चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार ने अस्पताल जनरेटर खराब होने की बात पर चर्चा की एवं अस्पताल में बाउंड्री बाल न होने की बात कही तो चिकित्साधिकारी की बात को ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर द्वारा गंभीरता से लेते हुए बाउंड्री बाल बनाने एवं सोलर पैनल जल्द ही लगवाने का आश्वाशन दिया।
उक्त मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत,ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निक्की सेंगर,डा अरुण कुमार जादौन,मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार प्रजापति,सचिन यादव आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
फोटो परिचय- सीएचसी रामपुरा में चिकित्सा स्टाफ के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर,
Post a Comment