-पीड़िता से चैटिंग में नपा दरोगा,एसपी कार्यालय के बड़ेबाबू भी निपटे
-कोतवाली उरई में जनसुनवाई के दौरान उमड़ी फरियादियो की भीड़
उरई (जालौन)। उरई (जालौन)। झांसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) आकाश कुलहरी ने शुक्रवार को कोतवाली उरई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से जायजा लिया और व्यवस्थाओं की स्थिति परखीं। आईजी ने साफ कहा कि पुलिस व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही भ्रष्टाचार या अनैतिक आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसीक्रम में एट थाने में तैनात दरोगा व एसपी कार्यालय के लिपिक को निलंबित करने का फरमान सुना दिया तो वहीं एक चौकी प्रभारी के विरुद्ध विभागीय जांच के निर्देश जारी किये जबकि स्थानांतरण के बाद भी कई दरोगाओं द्वारा आवास खाली न करने पर उनके वेतन आहरण पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आईजी आकाश कुलहरि ने कोतवाली उरई में जनसुनवाई भी की। जनसुनवाई में आई फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क, महिला शक्ति केंद्र, साइबर सेल सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों का भी निरीक्षण किया गया। आईजी ने महिला संबंधित मामलों में संवेदनशीलता गोपनीयता और त्वरित कार्रवाई पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान एक गंभीर मामला सामने आने पर आईजी झांसी ने कड़ा कदम उठाया। एट थाने में तैनात उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। पीड़ित महिला द्वारा आईजी को अपनी पीड़ा बताते हुए शिकायत की गई थी जिसमें दरोगा पर एक मामले में रुपये के लेन-देन का आरोप लगाया गया। साथ ही पीड़िता ने दरोगा द्वारा व्हाट्सएप पर “हैलो-हाय” जैसे अनुचित संदेश भेजने की बात भी बताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी ने जांच के आदेश दिए। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जालौन कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक फूलचंद्र (बड़े बाबू) को भी पत्रावलियों में हेरफेर के आरोप में आईजी झांसी ने निलंबित कर दिया। इस संबंध में भी विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।
आईजी आकाश कुलहरी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता का स्पष्ट संदेश गया है कि शिकायत चाहे किसी के खिलाफ हो दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है। आईजी झांसी द्वारा मेडिकल चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पर कार्यवाही में विलम्ब होने पर दिए प्रारंभिक जांच के आदेश दिए। कोतवाली उरई में अनावश्यक रूप से रह रहे तीन पुलिस कर्मियों पर की वेतन रोकने की कार्यवाही आईजी झांसी द्वारा जिन पुलिस कर्मियों के गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद भी पुरानी तैनाती पर लिए आवासों को खाली ना करने पर की कार्यवाही।
इनसेट----
बलवा ड्रिल अभ्यास का किया निरीक्षण
उरई। पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरी द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगा और बलवा आदि से निपटने व नियंत्रण हेतु पुलिस लाइन्स उरई में पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास का निरीक्षण किया गया ।
इनसेट----
बलवा ड्रिल अभ्यास का किया निरीक्षण
उरई। पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरी द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगा और बलवा आदि से निपटने व नियंत्रण हेतु पुलिस लाइन्स उरई में पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में दंगा नियन्त्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास का निरीक्षण किया गया ।
इनसेट---
पुलिस पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो
उरई। शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरी द्वारा जनपद जालौन के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार के साथ पुलिस लाइन उरई सभागार कक्ष में पुलिस पेंशनर के साथ गोष्ठी कर पेशनरों की समस्यायों को सुना गया तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
फोटो परिचय- कोतवाली उरई में जन सुनवाई करते आईजी आकाश कुलहरी
Post a Comment