कालपी (जालौन)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सदर बाजार में गुरुवार को अग्निशमन सुरक्षा टीम के द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीम ने छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित बचाव के तरीके, प्राथमिक उपाय और सतर्कता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।मॉक ड्रिल के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग को नियंत्रित करने की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आपदा की घड़ी में धैर्य, सही उपकरणों का उपयोग और त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह तथा अध्यापकों एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अग्निशमन सुरक्षा बल के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रबंधक हरिभूषण सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक
Post a Comment