हर व्यक्ति को सुरक्षा, सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जीने का पूरा अधिकार है- प्रधानाचार्य


कालपी(जालौन)। बुधवार को राजकीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विशाल आयोजन किया गया।
संस्थान के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हस्त निर्मित कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी को अंग वस्त्र भेंट कर एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। संस्थान की छात्राओं एवं अनुदेशकों के द्वारा मानव अधिकार दिवस के विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला ने कहा कि मानव अधिकार दिवस  पर एक कविता का प्रस्तुतीकरण किया गया उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को सुरक्षा,  सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जीने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने ही नहीं बल्कि इसके अधिकारों के  बारे में जानकारी देनी चाहिए।अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी अनुपालन करने के लिए हम लोग तत्पर रहें। कार्यक्रम का संचालन विवेक मिश्रा के द्वारा किया गया। राहुल राजपूत, मोहम्मद शफीक, संजय शुक्ला, मीरा यादव, नरेंद्र कुमार, रणजीत सिंह, कल्याण सिंह, अमित पाल, संतोष भारती, नीतू, रेखा, वंशिका आदि लोगों ने विचार व्यक्त किये।   आईटीआई कालपी हमेशा खेलकूदों में अग्रणी भूमिका निभाने के कारण अभी मंडली प्रतियोगिता में आईटीआई कालपी के छात्राएं प्रथम आई हैं इस अवसर पर प्रथम आने वाली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
फोटो परिचय - कार्यक्रम में शामिल लोग

Post a Comment

Previous Post Next Post