(रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर गिरिराज तलहटी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दानघाटी मंदिर क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग पर भक्तों के आने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए गोवर्धन पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए। ड़ीग अड्डा व सौंख अड्डा पर वैरियर लगाकर सभी प्रकार के वाहनों और ई-रिक्शों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया। केवल पैदल श्रद्धालुओं को ही परिक्रमा मार्ग और दानघाटी मंदिर की ओर जाने की अनुमति दी गई।
खास बात यह रही कि थाना प्रभारी रवि त्यागी स्वयं मौके पर डटे रहे और वैरियर पर खड़े होकर वाहनों को रोकते नजर आए। उन्होंने किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया ताकि भक्तों की परिक्रमा और दर्शन सुगमता से हो सके। पुलिस की इस मुस्तैदी से जहां श्रद्धालुओं को जाम से राहत मिली, वहीं परिक्रमा मार्ग पर पैदल चलने वाले भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने गिरिराज महाराज के दर्शन कर दूध चढ़ाया और परिक्रमा की लगाई। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील कि की वाहन बाहर ही खड़े करें ताकि किसी को परेशानी न हो।
फोटो:- सौंख अड्डा वैरियर पर वाहनों को रोकते थाना प्रभारी रवि त्यागी।
Post a Comment