तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार समापन


 
--मेधावी छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
कोंच(जालौन)। नगर की शैक्षणिक संस्था जे.एस.टी.के. बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हो गया इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता पूर्व पालिका प्रतिनिधि विज्ञान सीरोठिया सीओ इंटेलिजेंस अयोध्या अनिरुद्ध सिंह और सुधीर दुबे ने विजयी छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गया श्रीमती तस्वीर कुँवर बालिका इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ हिस्सा 
लिया दौड़ प्रतियोगिताएं: 100 मीटर दौड़ (जूनियर) में अंशिका सोनी प्रथम आस्था द्वितीय और आकांक्षा तृतीय रहीं वहीं 100 मीटर दौड़ (सीनियर) में महक ने प्रथम आयुषी ने द्वितीय और वैष्णवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और 200 मीटर दौड़ (जूनियर) में विभा प्रथम पलक द्वितीय और सौम्या तृतीय स्थान पर रहीं जबकि 200 मीटर दौड़ (सीनियर) में काजल प्रथम राधिका द्वितीय और कशिश तृतीय रहीं वहीं 400 मीटर रिले प्रतियोगिता में नन्दनी अनोखी महक और प्राची की टीम ने प्रथम स्थान व कनिषका मंतशा दिशा पटेल दिशा शिवहरे की टीम ने द्वितीय स्थान और सुरभि खनक रौनक मुनज्जा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
फील्ड इवेंट्स: शॉट पुट प्रतियोगिता में प्रीति प्रथम स्नेहा द्वितीय और जेबा तृतीय रहीं वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में काजल प्रथम प्रिया द्वितीय और करुणा तृतीय स्थान पर रहीं और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में सेजल प्रथम प्रतीक्षा द्वितीय और जनक कुशवाहा तृतीय रहीं लम्बी कूद प्रतियोगिता (सीनियर) में विभा प्रथम प्राची द्वितीय और आकांक्षा तृतीय 
रहीं टीम और इनडोर स्पर्धाएं: खो-खो प्रतियोगिता में सुरभि 11B (कप्तान) के नेतृत्व वाली टीम विजेता बनी जबकि स्नेहा झाँ (कप्तान) की टीम उपविजेता रही सीनियर कबड्डी में भावना सिंह (कप्तान) की टीम विजेता और रिया पटेल (कप्तान) की टीम उपविजेता बनी जूनियर कबड्डी में प्रतिज्ञा की टीम विजेता रही और विभा यादव (कप्तान) की टीम उपविजेता बनी इनडोर खेलों में जूनियर कैरम प्रतियोगिता में जैनब फातिमा प्रथम और नजरासिद्दिकी द्वितीय रहीं वहीं जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम और आशी द्वितीय रहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के रूप में मेहंदी प्रतियोगिता में दीपिका कुशवाहा प्रथम और खुशबू राही द्वितीय रहीं
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने छात्राओं के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इसी जोश के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन शिक्षकों और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

Post a Comment

Previous Post Next Post