कोहरे में सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उतरे हाईवे पर


--रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक
उरई(जालौन)। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आज सुबह घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए जीएनएचएआई-27 (राष्ट्रीय राजमार्ग) का निरीक्षण किया।

इस दौरान दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सड़क सुरक्षा के प्रति चालकों को संवेदनशील बनाने का अभियान चलाया। उन्होंने गुजर रहे वाहनों पर अनिवार्य रूप से संकेतक (इंडीकेटर) व रिफ्लेक्टर लगे होने की जांच की और आवश्यकता पड़ने पर उपकरण लगाए गए। साथ ही, चालकों को खराब दृश्यता की स्थिति में सावधानी बरतने, गति सीमा का पालन करने तथा वाहन की लाइट्स का उचित उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया।
इस कार्यवाही का उद्देश्य कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और यातायात को सुरक्षित बनाना बताया गया। इस दौरान एआरटीओ सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- वाहनों की जांच करते डीएम,एसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post