कोंच’(जालौन)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय स्रोत विषय पर द्वि-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार कोंच एवं नदीगांव में किया गया यह प्रशिक्षण उपनिदेशक पंचायत झांसी मंडल के तत्वाधान में आयोजित हुआ। प्रशिक्षक शशांक खरे ने प्रतिभागियों को ग्राम पंचायतों की स्वयं की आय बढ़ाने के व्यावहारिक उपाय समझाए उन्होंने बताया कि पंचायतों के पास उपलब्ध कर योग्य संपत्तियाँ जमीन भवन बाजार नियमित आय का प्रमुख आधार हैं पेयजल आपूर्ति शुल्क और बाजार शुल्क को सुव्यवस्थित कर स्थाई आय सृजित की जा सकती है इसके साथ-साथ समुदाय की सहभागिता एवं सहयोग से पंचायतें कई नए स्वयं के आय स्रोत विकसित कर सकती हैं।
समापन सत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार गुप्ता वसीम खान और हेमंत कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधानों एवं पंचायत कर्मियों को स्वयं के आय स्रोतों के बारे में जागरूक करना समय की जरूरत है मजबूत आय स्रोतों से पंचायतें आर्थिक रूप से सक्षम होंगी और सरकारी निर्भरता कम होगी
प्रशिक्षण में आइस ब्रेकिंग समूह चर्चा तथा चार्ट निर्माण के माध्यम से व्यावहारिक तरीके सिखाए गए यह पूरा प्रशिक्षण कार्यदायी संस्था न्च्प्ब्व्छ, लखनऊ द्वारा संचालित किया गया जिसमें संस्था की ओर से मोहम्मद जमील मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ’राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में प्रशिक्षार्थी
समापन सत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार गुप्ता वसीम खान और हेमंत कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधानों एवं पंचायत कर्मियों को स्वयं के आय स्रोतों के बारे में जागरूक करना समय की जरूरत है मजबूत आय स्रोतों से पंचायतें आर्थिक रूप से सक्षम होंगी और सरकारी निर्भरता कम होगी
प्रशिक्षण में आइस ब्रेकिंग समूह चर्चा तथा चार्ट निर्माण के माध्यम से व्यावहारिक तरीके सिखाए गए यह पूरा प्रशिक्षण कार्यदायी संस्था न्च्प्ब्व्छ, लखनऊ द्वारा संचालित किया गया जिसमें संस्था की ओर से मोहम्मद जमील मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ’राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में प्रशिक्षार्थी
Post a Comment