बोर्ड परीक्षा केंद्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, पुख्ता व्यवस्था के लिए दिए निर्देश


कालपी(जालौन)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को सुचारू और नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आकलन किया।

उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह तकदीर सिंह इंटर कॉलेज न्यामतपुर पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा कक्षों, सीसीटीवी कैमरों, सफाई व्यवस्था, रैंप, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य और शिक्षकों से संवाद स्थापित कर तैयारियों की जानकारी ली।इसके बाद उपजिलाधिकारी ने मदारी सिंह गुलजारी सिंह इंटर कॉलेज महेवा का निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने कक्षाओं, सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा की। शिक्षकों से बातचीत करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पुख्ता कर ली जाए,ताकि परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकें।एसडीएम ने कहा कि प्रशासन परीक्षा अवधि में सतर्कता बरतते हुए नियमित रूप से केंद्रों का निरीक्षण करेगा, जिससे किसी भी प्रकार की कमी न रह सके।
फोटो परिचय- परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते एसडीएम 

Post a Comment

Previous Post Next Post