कालपी(जालौन) । स्थानीय नगर के टरननगंज बाजार में एक भूखंड में कराये जा रहे निर्माण कार्य का तहसीलदार अभिनव तिवारी की अगुवाई में राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा विवादित भूमि पर काम रुकवा दिया। टीम ने भूखंड स्वामी को अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय हो कि एक महाविद्यालय के बगल में स्थित धर्मस्थल की रास्ता तथा परिक्रमा स्थल की भूमि में अवैध निर्माण का हवाला देकर उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई थी। मामला संज्ञान में आने पर तहसीलदार अभिनव तिवारी राजस्व निरीक्षक प्रमोद दुबे लेखपाल टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, सिपाही अभिषेक कुमार की टीम मौके पर पहुंची तथा भूमि संबंधी स्वामित्व के कागजात मांगे। टीम ने निर्माणाधीन स्थल के भूखंड का घूम-घूम कर निरीक्षण किया तथा जमीन मालिक से अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कई दिनों से यह मामला सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ था।
फोटो परिचय- प्रश्नगत भूमि का निरीक्षण करते तहसीलदार, राजस्व तथा पुलिस की टीम
Post a Comment