गोहन थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सुलझा, युवक गिरफ्तार


रामपुरा(जालौन)। थाना गोहन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे रोकथाम अभियान, चेकिंग और सुरागरसी के दौरान ग्राम कुंडऊ निवासी 22 वर्षीय लालू पुत्र ओमप्रकाश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूंछतांछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने मझली से जंगल में पहले ही लकड़ी बीनने को लेकर विवाद हो चुका था। 20 नवंबर को गंधा नाले के पास मझली से फिर बहस हुई और गाली-गलौज पर आवेश में आकर उसने उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। गिरफ्तार आरोपी लालू को संबंधित कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बयान और साक्ष्य के आधार पर मामले को सुलझाया गया है। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर 2025 को जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। वादी बृजेंद्र कुमार ने थाने में सूचना दी कि उनकी 56 वर्षीय मां मझली पत्नी श्रीराम लकड़ी बीनने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। तलाशी के दौरान रविंद्र के खेत के पास एक नाले में उनका शव मिला। इसकी सूचना पर थाना गोहन पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमॉर्टम करवाया और मुकदमा अंक 144/25 धारा 03(1) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया।
फोटो परिचय- पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी 

Post a Comment

Previous Post Next Post