दूसरे चरण में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू


--नाराजगी  जता रहे उपभोक्ताओं को एसडीओ ने समझाया 
कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर के उपभोक्ताओं के घरों तथा प्रतिष्ठानों में दो महीने बाद दूसरे चरण में एस डी ओ धर्मेंद्र सिंह सचान की मौजूदगी में कार्यदाई संस्था के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कार्य शुरू किया गया। 

शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र में 8 हजार घरेलू कनेक्शन स्थापित है। जिसमें कार्यदाई संस्था जीनस प्राइवेट कंपनी के द्वारा प्रथम चरण में 6 हजार से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। दो माह से स्मार्ट मीटर को लगाने का कार्य बंद चल रहा था। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में शुक्रवार को द्वितीय चरण का कार्य शुरू हुआ। मोहल्ला आलमपुर व टरननगंज के कई उपभोक्ता अपने कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने पर आपत्ति जता रहे थे। इसी को दृष्टिगत रखते हुए एस डी ओ धर्मेंद्र सिंह सचान मौके पर तथा उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए समझाया गया। 
फोटो परिचय- स्मार्ट मीटर लगाते हुए कार्यदाई संस्था के कर्मचारी के साथ एसडीओ

Post a Comment

Previous Post Next Post