उरई(जालौन)। मोटी-मोटी तनख्वाह मिलने के बाद भी विकास कार्यों के भुगतान करने के बदले में नजराना की मांग करना अब अधिकारियों को मुश्किल में डाल रहा हैं। ऐसा ही मामला कदौरा विकासखंड का प्रकाश में आया जहां एक ठेकेदार का भुगतान करने के बदले कथित तरीके से एक लाख रुपये की रिश्वत अपने आवास में लते बीडीओ को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में विजिलेंस टीम झांसी बीडीओ को पकड़कर कदौरा थाने ले गयी जहां पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार कदौरा बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने क्षेत्र पंचायत के ठेकेदार विवेक पुत्र योगेन्द्र से भुगतान के बदलते कथित तरीके से एक लाख रुपये की मांग की थी। भारी भरकम रकम मांगने से परेशान ठेकेदार उक्त मामले की शिकायत विजिलेंस टीम झांसी से की थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने पूरी फील्ड तैयार की और बीडीओ के आवास पर गुपचुप तरीके से निगरानी का कार्य पूरा किया और फिर ठेकेदार से संपर्क कर तय रणनीति के बाद एक लाख रुपये लेकर उसे बीडीओ प्रतिभा शाल्या के आवास पर भेजा गया जहां उसने बीडीओ को एक रुपये जैसे ही उनके हाथों में दिये वैसे ही पहले से ही चौकन्ना विजिलेंस टीम के सदस्य बीडीओ के आवास में प्रवेश कर गये और रंगे हाथों रिश्वत लेते बीडीओ प्रतिभा शाल्या को दबोच लिया। उक्त जानकारी जैसे ही बीडीओ कार्यालय में मौजूद लोगों को पता चली तो हड़कंप मच गया। इसी बीच विजिलेंस टीम बीडीओ को पकड़कर कदौरा थाना ले गयी जहां पर कागजी कार्यवाही देर शाम तक चल रही थी। गौरतलब हो कि इससे पूर्व एडीओ पंचायत व लेखपाल इसी तरह से रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।
फोटो परिचय- बीडीओ को पकड़ कर ले जाती विजिलेंस टीम
मिली जानकारी के अनुसार कदौरा बीडीओ प्रतिभा शाल्या ने क्षेत्र पंचायत के ठेकेदार विवेक पुत्र योगेन्द्र से भुगतान के बदलते कथित तरीके से एक लाख रुपये की मांग की थी। भारी भरकम रकम मांगने से परेशान ठेकेदार उक्त मामले की शिकायत विजिलेंस टीम झांसी से की थी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने पूरी फील्ड तैयार की और बीडीओ के आवास पर गुपचुप तरीके से निगरानी का कार्य पूरा किया और फिर ठेकेदार से संपर्क कर तय रणनीति के बाद एक लाख रुपये लेकर उसे बीडीओ प्रतिभा शाल्या के आवास पर भेजा गया जहां उसने बीडीओ को एक रुपये जैसे ही उनके हाथों में दिये वैसे ही पहले से ही चौकन्ना विजिलेंस टीम के सदस्य बीडीओ के आवास में प्रवेश कर गये और रंगे हाथों रिश्वत लेते बीडीओ प्रतिभा शाल्या को दबोच लिया। उक्त जानकारी जैसे ही बीडीओ कार्यालय में मौजूद लोगों को पता चली तो हड़कंप मच गया। इसी बीच विजिलेंस टीम बीडीओ को पकड़कर कदौरा थाना ले गयी जहां पर कागजी कार्यवाही देर शाम तक चल रही थी। गौरतलब हो कि इससे पूर्व एडीओ पंचायत व लेखपाल इसी तरह से रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़े जा चुके हैं।
फोटो परिचय- बीडीओ को पकड़ कर ले जाती विजिलेंस टीम
Post a Comment