होटल में परिजनों ने प्रेमी युगल को पकड़ पुलिस के किया हवाले’


कोंच(जालौन)। नगर में होटलों का बोलबाला है और उनमें कई करतबी कार्य होते रहते हैं ऐसा ही उरई रोड स्थित होटल कान्हा मै उस समय हफकम्प मच गया जब प्रेमी युगल के एक पक्ष के परिजन होटल पहुंच गए और उन्हें पकड़कर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और पूंछ तांछ के लिए कोतवाली ले आयी।

           प्राप्त जानकारी के अनुसार उरई रोड स्थित कान्हा होटल में दिन बुधवार को एक प्रेमी युगल पहुंचा हुआ था तभी उनके परिजनों को सूचना मिली तो वह चुपचाप होटल में पहुंच गए और वहां से प्रेमी युगल को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और होटल में तलाशी अभियान चलाया वही होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए उनके आवश्यक दस्तावेजों को देखा और पकड़े गए युवक को पूंछ तांछ के लिए कोतवाली ले आए इसी दौरान बगल में ही स्थित होटल अभिलाषा से एक दूसरी युवती पुलिस को देखकर स्कूटी से भागती हुई नजर आई इस घटना से नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं लोगों का तो यह भी कहना है कि इन होटलों में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है लेकिन यह जांच का विषय है की जांच के दौरान क्या निकलकर सामने आता है फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर नजर गड़ाए हुए हैं और आगे आने वाले समय में होटलों में गलत कार्य करने पर खैर नहीं होगी।
फोटो परिचय- होटल से आरिूाक को पकड़ कर ले जाती पुलिस

Post a Comment

Previous Post Next Post