शराब पीने के दौरान विवाद, कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या



रामपुरा,।  ग्राम छौना के निवासी वीरेंद्र कुमार चौधरी (55 वर्ष) की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु का मामला पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह एक साथी द्वारा की गई हत्या है।
ग्राम प्रधान छौना द्वारा थाना रामपुरा पुलिस को दी गई सूचना के अनुसार, गांव के पास एक खेत पर एक शव पड़ा हुआ मिला। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रामपुरा पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और विस्तृत जांच-पड़ताल की।
जांच में पता चला कि घटना दिन में ही घटित हुई। मृतक वीरेंद्र कुमार गांव के ही एक अन्य व्यक्ति अखिलेश दोहरे के साथ खेत के किनारे बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसी विवाद के दौरान अखिलेश दोहरे ने अपने पास मौजूद कुल्हाड़ी से वीरेंद्र कुमार पर जानलेवा प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
 घटनास्थल का निरीक्षण करती पुलिस 
----------------------------------------
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज उरई भेज दिया है। मृतक की पत्नी गुड्डी देवी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रामपुरा पुलिस ने आरोपी अखिलेश दोहरे के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुज कुमार ने बताया कि घटना शराब पीने के दौरान हुए विवाद के कारण हुई है 

Post a Comment

Previous Post Next Post