अवैध कब्जे की शिकायत का उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर किया निस्तारण


रामपुरा,(जालौन)। नगर क्षेत्र में एक प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। शिकायतकर्ता अभिषेक पांडे द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्लॉट से संबंधित दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई, जिसमें अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। स्थिति स्पष्ट होने पर उप जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए मौके से अवैध कब्जा हटवाया। साथ ही कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा उप जिलाधिकारी ने आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए तीन दिन की समय-सीमा निर्धारित की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर क्षेत्र में अवैध कब्जा, अतिक्रमण और सार्वजनिक मार्गों पर बाधा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसी शिकायतें मिलने पर प्रशासन बिना किसी दबाव के तत्काल कार्रवाई करेगा।
प्रशासन की इस तत्परता से स्थानीय नागरिकों में संतोष व्याप्त है। लोगों ने उप जिलाधिकारी की कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
फोटो परिचय- अवैध कब्जे की शिकायत का निस्तारण करते एसडीएम

Post a Comment

Previous Post Next Post