एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण मैपिंग कार्य तेज,80 फीसदी काम निपटा


कालपी(जालौन)। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक कालपी तहसील के 322 बूथों में एसआईंआर मैपिंग कार्य गतिशीलता से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चन्द्र मोहन शुक्ल द्वारा कालपी क्षेत्र के सुपर वाइजरों तथा बीएलओ के साथ मैपिंग काकार्य तहसील सभागार में करवाया गया।

तहसील सभागार कालपी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 मैपिंग कार्यक्रम  को गतिशीलता से निपटाने के लिए बीएलओ और सुपरवाइजर के जमकर पेंच कसे।बीएलओ से संवाद करते हुए तहसीलदार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण मैपिंग का कार्यक्रम चलाया गया है।
 उन्होंने कहा कि समस्त वी एल ओ मतदाताओं के नाम चौक कर लें तथा  उनसे संपर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियां उपलब्ध कराये। एसडीएम ने बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी वी एल ओ सक्रियता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह करें इसमें किसी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि मैपिंग का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है।शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
फोटो परिचय- बीएलओ के साथ एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार

Post a Comment

Previous Post Next Post