कालपी(जालौन)। बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय स्तरीय डिग्री की वार्षिक परीक्षाओं को नकलविहीन तथा शांति पूर्वक निपटाने के कालपी कॉलेज कालपी में आंतरिक उड़ाया दल सक्रिय रहा। वुधवार को कालपी कॉलेज कालपी के परीक्षा केंद्र में 140 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा में हिस्सा लिया गया। जबकि 2 विधार्थियों की अनुपस्थित रही।
कालपी कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र के केंद्र प्रभारी व प्राचार्य डॉक्टर मधु प्रभा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्वक एवं नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिये गठित आंतरिक उडाया दल की सघन जांच करने के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वुधवार को प्रथम पाली सुबह 8.30 वजे से 10.30 बजे तक परीक्षाएं हुई। जिसमें बीएससी 5 वें सेमेस्टर की रसायन विज्ञान पेपर की परीक्षा में दो परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। बीए 5 वें सेमेस्टर के इनालिटिक एविलिटी एंड डिजिटल वन ईयर वेस्ट पेपर में 67 परीक्षार्थियों के द्वारा भाग लिया गया। दूसरी पाली की परीक्षाएं 11रू30 बजे से 1रू30 बजे के बीच में आयोजित की गई जिसमें बीएससी थर्ड सेमेस्टर के ह्यूमन वैल्यूज एंड एनवायरनमेंट स्टडी पेपर में 55 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि बीए थर्ड सेमेस्टर के शिक्षा शास्त्र पेपर में 16 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य के मुताबिक दोनों पारियों में एक-एक परीक्षार्थी गैर हाजिर रहा।नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। उड़ाया दल में शामिल वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर सोम चौहान, डॉक्टर विनीत चतुर्वेदी, डॉक्टर पंकज द्विवेदी, लक्ष्मी ओझा, विपिन द्विवेदी, प्रवीण कुमार के द्वारा परीक्षा केंद्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
फोटो परिचय- कालपी कॉलेज कालपी की परीक्षाओ की निगरानी करते शिक्षक
Post a Comment