मानक विहीन इंटर लॉकिंग मार्ग की एसडीएम से की शिकायत


कोंच(जालौन)। मुहल्ला मालवीय नगर किष्किंधा के पास ठेकेदार द्वारा इंटर लॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है। जो मानक विहीन हो रहा है जिस पर मुहल्लेवासियों ने असंतोष व्यक्त करते हुए एस डी एम से शिकायत कर गुणबत्ता युक्त मार्ग बनाये जाने की मांग की।

            किष्किंधा निवासियों ने दिन शुक्रवार को यूपी जिला अधिकारी ज्योति सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हमारे मोहल्ले में डूडा विभाग द्वारा 248 मीटर लंबा 15 फीट चौड़ा इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसका ठेका उरई निवासी हिमांशु गुप्ता के नाम है। जिसे ठेकेदार द्वारा मानक बिन तरीके से बनाया जा रहा है क्योंकि डाली जा रही इंटरलॉकिंग पूरी चौड़ाई भी नहीं है और वह बिल्कुल नीचे करके काम करवा रहा है जिससे बरसात के दिनों में उक्त मार्ग पर पानी भर जाएगा और हम लोगों को निकलने में काफी परेशानी होगी क्योंकि उसकी जल निकासी का कोई व्यवस्था नहीं है। जहां पर करीब 500 परिवार निवास करते हैं। मोहल्ले वासियों ने एसडीएम से तत्काल जांच कर कर उक्त इंटरलॉकिंग को मानक के अनुरूप डलवाए जाने की मांग की है। इस दौरान रामदास गुफरान तनु महाराज विनोद कुमार अनवर बकरीदे शाहरुख खान अनु सोहेल राम सहित तमाम मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- एसडीएम से शिकायत करने जाती महिलाएं 

Post a Comment

Previous Post Next Post