सिमरिया गौशाला में मृत पड़े गौवंश को नोच नोच खा रहा कुत्ता


कोंच(जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार गौवंशजों के लिए लगातार उनकी स्थिति सुधारने के लिए प्रयास कर रही है जिनके लिए भूसा पानी की व्यवस्था आदि के लिए सरकार द्वारा धन भी उपलब्ध कराया जाता है जिससे ग्राम पंचायत में स्थित गौशालाओं का विधिवत संचालन हो सके और इन पर निगरानी रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाने के भी निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं जिस पर प्रशासनिक अधिकारी गौशालाओं का निरीक्षण करते हैं

 और वहां की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए ग्राम सचिव एवं प्रधानों को निर्देशित भी करते हैं लेकिन आदत से मजबूर ग्राम प्रधान इन गौवंशजों को अपने हाल पर छोड़ देते हैं और उन्हें देखना भी नहीं जाते हैं अगर गौशालाओं में कोई जानवर मृत हो जाता है तो उसे मृत जानवर को कुत्ते नोच नोच कर खाते हैं जबकि गौवंशजों को प्रधान द्वारा गढ्ढा खुदवाकर दफना देना चाहिए जिससे उनकी दुर्गति न हो सके।
            मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम सिमरिया स्थित गौशाला का है जहां पर प्रधान की लापरवाही के चलते आए दिन गौवंशजों की दुर्गति होती रहती है और उनमें से कोई गौवंशज अगर दम तोड़ देता है तो प्रधान उसे दफनाने की जहमत भी नहीं उठाता क्योंकि दिन गुरुबार को ग्रामीणों द्वारा गौशाला में मृत पड़ी गौवंशज को देखा गया जिसे कुत्ते नोच नोच खा रहे थे जिससे सिद्ध होता है कि गौशाला का केयरटेकर अपनी ड्यूटी को नहीं निभा रहा है जिसका फोटो ग्रामीणों द्वारा खींचकर मीडिया को दिया गया उक्त के सम्बन्ध में प्रशासनिक सक्षम अधिकारी से ग्रामीणों ने प्रेस के माध्यम से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें निर्देशित किया जाए कि भविष्य में गौवंशजों की दुर्दशा न हो।
इन्सेट-
वहां पर कोई भी गौवंश मृत नहीं है-बी डी ओ
कोंच। ग्राम सिमिरिया स्थित गौशाला में मृत गौवंश को कुत्ते नोच नोच खा रहे हैं जिसका फोटो ग्रामीणों द्वारा प्रेस को दिया गया तब मीडिया द्वारा खण्ड बिकास अधिकारी से इस सम्बंध में जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मेरी ग्राम सचिव से बात हुई है तो उसने बताया कि गौशाला में कोई भी गौवंश मृत नहीं पाया गया जबकि फोटो में स्पष्ट दिख रहा है कि गौशाला के अंदर गौवंशज को कुत्ते नोच नोच कर खा रहा है अब इसमें कौन सच्चा है कौन झूठा है यह जांच का विषय है जबकि ए डी ओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवे से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसके लिये मैने सचिव को भेजा है।
फोटो परिचय- मृत गाय को नोच कर खाते कुत्ते

Post a Comment

Previous Post Next Post