आशीर्वाद होटल में हुए हत्या कांड में पुलिस ने अभियुक्तों को भेजा जेल


कोंच(जालौन)। कोतवाली पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को कोतवाली के अंतर्गत आशीर्वाद होटल के कमरे में चली गोली से होटल में कार्यरत कर्मचारी महेश अहिरबार निवासी नईबस्ती वार्ड नम्बर 4 भाण्डेर मध्य प्रदेश की मत्यु हुई थी जिस पर मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 228/25 धारा 103(1)/352/व 3(5) 3(2)(वी)एस सी एस टी एक्ट बनाम हिमांशु निरंजन संदीप और देवेंद्र निरंजन पंजीकृत किया

 जिस पर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा पारदर्शी तरीके से बिबेचना सम्पादित कर अग्रेतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था अभियोग की बिबेचना व अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही तथा सी सी टी बी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त संदीप कुमार का घटना में संलिप्त होना पाया गया तथा घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी 12 वॉर पम्प एक्शन बंदूक हिमांशु निरंजन के नाम निर्गत होना पाया गया जो घटना स्थल से बरामद हुई थी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र खिताब सिंह निवासी जिंद हरियाणा हिमांशु पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रामकुंड पटेल नगर कोतवाली कोंच को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
फोटो परिचय- पुलिस हिरासत में हत्यारोपी

Post a Comment

Previous Post Next Post