नगर में धूमधाम से निकली तुलसी, शालिग्राम की बारात


जालौन। नगर के मोहल्ला जोशियाना में तुलसी, शालिग्राम के में आयोध्या से आई बारात रविवार को नगर में धूमधाम से निकली। रात में विवाह की रस्में पूरी होंगी और सोमवार को तुलसी की विदाई होगी। 

    नगर के मोहल्ला जोशियाना में रामकुमार याज्ञिक के यहां धूमधाम से तुलसी शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया जा रहा है। तुलसी के विवाह के लिए श्रीठाकुर रामजानकी मंदिर, दोराही कुआं, अयोध्या के महंत गुरुचरन दास जी महाराज शालिग्राम की बारात लेकर शनिवार की रात नगर में पहुंचे थे। जहां बारातियों का स्वागत फलों और भोजन के साथ कराया गया। रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोहल्ला जोशियाना में जनमासे से बारात निकाली। जो नगर के छोटी माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, नाना महाराज मंदिर, रामजानकी मंदिर से होकर निकली। डीजे के साथ निकली बारात में शामिल भिक्त भाव से ओतप्रोत होकर भजनों की धुन पर जमकर नाचे। बारात के भ्रमण के बाद चुर्खी रोड स्थित उत्सव गृह में बारातियों को भोजन कराया गया। इसके बाद वैवाहिक रस्मों की शुरूआत हुई। आयोजक रामकुमार ने बताया कि रात में वैवाहिक रस्में पूरी होंगी। सोमवार की सुबह पैर पखराई और कलेवा के बाद तुलसी को शालिग्राम के साथ विदा किया जाएगा। वैवाहिक कार्यक्रम में उर्मिला, सन्तोष, गोविंद, हरिओम, वंशिका, ममता, सीमा, पवन, प्रखर, राजू, संजीव, रवि सभासद, संदीप, विष्णु चतुर्वेदी, मनोज वाजपेयी, गुल्ले महाराज, रामकुमार त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-तुलसी शालिग्राम की बारात में शामिल महिलाएं

Post a Comment

Previous Post Next Post