-साफ-सफाई व दस्तावेज रखरखाव को दिए निर्देश
रामपुरा(जालौन),। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अम्बुज कुमार ने आज थाना रामपुरा का त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव एवं पुलिस व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि थाने में स्वच्छता व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए तथा सभी दस्तावेज, रजिस्टर और अभिलेख सही ढंग से सुव्यवस्थित रखे जाएँ। उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया। क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार ने कहा कि थाने की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई पुलिस की प्राथमिकता है, जिसे हर हाल में बनाए रखा जाए।
फोटो परिचय- थाने का निरीक्षण करते क्षेत्राधिकारी माधौगढ़
Post a Comment