मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने की कोशिश करो- स्वामी राजेंद्रदास


जालौन। मनुष्य का जीवन सार्थक किस प्रकार हो जिससे धर्म बना रहे, मनुष्य जीवन के लिये देवी देवता भी लालायत रहते है, इस लिये इस मनुष्य जीवन को सार्थक बनाने की कोशिश करो, यह बात मानस मंदिर रिसोर्ट के शुभारम्भ के दौरान जगदगुरु मलूकपीठाधीश्वर स्वामी राजेंद्रदास ने कही।शुक्रवार मलूक पीठाधीश्वर स्वामी  राजेंद्र दास महाराज द्वारा औरय्या रोड स्थित मानस मंदिर रिसोर्ट शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उन्होने अपने सुर मधुर बाणी से प्रवचन करते हुये सभी श्रोत्राओ को मंत्र मुग्ध कर दिया।,सुनीत कुमार मिश्रा,पत्नी सीमा मिश्रा,भगवती प्रसाद मिश्रा, सत्यनारायण मिश्रा, पवन मिश्रा, विनय मिश्रा के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सासंद भानू वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक संतराम सेंगर, पूर्व एम एल सी अर्जुन त्रिपाठी लखनऊ आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्नतदास जी महाराज फिलाइट बाबा,रिषभदास जी कालपी, सिद्ध नमहाराज, सात्विक नीलदीप अयोध्या, विजय रामदास जालौन, श्याम बाबा,ब्रजेश महाराज शनिधाम जालौन,शंकरदास महाराज करनखेडा,दीपक मित्तल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा, अनुराग तिवारी, नगर नगर अध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद, मानवेंद्र परिहार, सिंटू महाराज, सुनीता, अनीता सभासद,आदि सैकडो भक्त मौजूद रहै।
इन्सेट-
अनूप जलोटा ने संध्या भजन में समां बांधा
जालौन। मानस मंदिर रिसोर्ट मे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने संध्या भजन कार्यक्रम के दौरान अपने भजनो से बांधी समा, दर्शक झूमे, मीरा हो गयी मगन के भजन पर अपनी अपनी दीर्घा मे बैठे दर्शक झूम उठे। शुक्रवार को औरय्या रोड स्थित मानस मंदिर के रिर्साेट के शुभारम्भ के दौरान बम्बई से आये भजनो के समार्ट अनूप झलौटा ने भजन संध्या कार्यक्रम मे अपने भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी, एक राधा एक मीरा, राम आयेगे तो अंगना सजायेगे, मीरा होगयी मगन आदि तमाम भजनो की प्रस्तुति दी, जिन्हे सुन वहां मौजूद सभी दर्शक मंत्र मुग्ध होकर झूम उठे।
इन्सेट-
फिलाइट बाबा रहे आकर आकर्षण का केंद्र
जी हाँ फिलाइट बाबा के नाम से पहचान बनाने बाले फिलाइट बाबा जमीन पर कम आकाश मे ज्यादा रहते है। ये एक शहर मे एक रात तथा एक विदेश मे एक रात ही रुकते है, अपने साथ केवल एक झोली ही रखते है न गर्म कपडे और न ही सादा, झोली मे चोकेट मिलती है और वह इससे सभी को चोकेट भी बाटते है। 
फोटो परिचय- कार्यक्रम पेश करते भजन सम्राट अनूप जलोटा

Post a Comment

Previous Post Next Post