डीएम की जन सुनवाई में कई शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण


 उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतें सुनीं। सुनवाई के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समाधान पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए ताकि किसी भी नागरिक को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। 

जन सुनवाई के दौरान कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जिससे उपस्थित फरियादियों ने संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन जनता की पहुंच में रहे, यह सुनिश्चित करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। शासन की मंशा के अनुरूप जनहित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post