जुझारपुरा सहकारी समिति का एस डी एम ने किया निरीक्षण


कोंच(जालौन)। जुझारपुरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का दिन गुरुबार को उपजिलाधिजारी ज्योति सिंह ने औचक निरीक्षण कर खाद बितरण व्यबस्था को देखा और अपने सामने ही किसानों को खाद का बितरण कराया।

 उन्होंने सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी किसानों को खाद का बितरण नियमानुसार किया जाए जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी उन्होंने सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में समय से खाद उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्राचार भी किया।
फोटो परिचय- समिति का निरीक्षण करती एस डी एम 

Post a Comment

Previous Post Next Post