-किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का किया निस्तारण
कालपी(जालौन) । उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार के साथ कालपी तहसील क्षेत्र की विभिन्न स्थानों में फार्मर रजिस्ट्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर उपस्थित जिम्मेदारो को निर्देश दिए कि फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाएं और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका ध्यान रखें। अधिकारियों ने फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला ने भेड़ी, बड़ागांव, पथरेहटा आदि ग्रामों में पहुंचकर किसानों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया। उन्होंने केंद्र के संचालको को निर्देश दिए कि वे किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। इस दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री केंद्रो में कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को सुचारु बनाना और किसानों को अपनी फसलों की रजिस्ट्री कराने में आसानी प्रदान करना है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी के मुताबिक शासन की मंशा है कि फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले कृषकों को अब किसान सम्मान निधि का भुगतान हुआ करेगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद किसानों को अपनी समस्याओं का समाधान कराने में मदद मिलती है और फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहती है।
फोटो परिचय- फार्मर रजिस्ट्री केंद्रो का निरीक्षण करते नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला
Post a Comment