अटरिया-नसीरपुर सडक निर्माण की मांग पूरी न होने पर शुरू किया अनशन


कालपी(जालौन)। अटरिया नसीरपुर सडक निर्माण की मांग पूरी न होने पर ग्रामीण भडक गये हैं। रविवार से उन्होने इसके लिए अनशन शुरू कर दिया है ।

विदित हो कि नसीरपुर के ग्रामीणो ने गत विधान सभा चुनाव में अटरिया तक लगभग ढाई किमी सडक पक्की न होने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया था हालाकि प्रशासन ने उन्हे आश्वासन देकर काफी मनाया था लेकिन वह नही माने थे और महज 1 वोट पडा था लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रशासन ने उक्त मांग पूरी नही की है जिससे ग्रामीण भडक गये हैं  दो दिनों पूर्व उन्होने माँग अतिशीघ्र पूरी न होने पर 16 नवम्बर से अनशन करने की चेतावनी दी थी हालाकि मौके पर पहुँचे एस डी एम मनोज कुमार सिंह ने उन्हे अतिशीघ्र सडक निर्माण का आश्वासन दिया था लेकिन ग्रामीण बगैर कोई ठोस प्रमाण के आश्वासन मानने के लिए तैयार नही थे और उन्होने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे और रविवार को चौरासी क्षेत्र के   ग्रामीणो का दल अनशन पर बैठ गया है। गुरू के मुताबिक सडक निर्माण की ठोस कवायद के बाद ही यह अनशन समाप्त होगा। वही ग्रामीणो का अनशन शुरू होते प्रशासनिक हल्को मे हलचल शुरू हो गई है। एस डी एम  मनोज कुमार सिंह के मुताबिक शीघ्र ही सडक निर्माण की कवायद शुरू हो जाएगी प्रक्रिया  शासन स्तर से शुरू हो गई है और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने  भी सडक निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है उन्होने कहा कि कुछ लोग इस मुददे को उठाकर सडक निर्माण का श्रेय लेना चाह रहे जबकि सब कुछ पहले ही हो चुका है।
फोटो परिचय- नसीरपुर में धरना देते ग्रामीण

Post a Comment

Previous Post Next Post